कपिल सिब्बल ने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया।
 
        देहरादून 25 मई 2022,
दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह पहले ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, संसद में स्वतंत्र आवाज होना जरूरी है। अगर एक स्वतंत्र आवाज बोलती है तो लोग मानेंगे कि यह किसी राजनीतिक दल से नहीं है। मैंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा है और हम अखिलेश जी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमें समर्थन दिया है।”
नामांकन के दौरान उनके साथ सपा अध्यक्षसपा अध्यक्ष अखिलेश यादव , पार्टी के प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव तथा अन्य वरिष्ठ सपा नेता मौजूद थे।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                