कांग्रेस और जेडीएस को किसानों और आपके बच्चों की चिंता नहीं है:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
देहरादून 02 मई 2023,
कर्नाटक की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। चित्रदुर्ग में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा,”कर्नाटक की जनता को कांग्रेस और जेडीएस से सावधान रहना है। ये दोनों ही अपनी करतूतों से एक ही दल हैं। कांग्रेस और जेडीएस को किसानों और आपके बच्चों की चिंता नहीं है।”
प्रधानमंत्री ने दिल्ली के बाटला हाउस एनकाउंटर का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास आतंक और आतंकवादियों के तुष्टिकरण का है। जब दिल्ली में बाटला हाउस एनकाउंटर हुआ तो कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता के आंखों में आतंकियों के मर जाने की खबर सुनकर आंसू आ गए थे।
राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने प्रधानमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया है, प्रधानमंत्री को भूख, बेरोज़गारी, सामजिक सौहार्द से कोई मतलब नहीं। उनको कर्नाटक के 40% वाले मसले पर ज़ुबान नहीं खोलनी है। सत्यपाल मलिक के ‘पुलवामा वाले सच’ पर भी चुप्पी साधे हैं।’
