कांग्रेस ने हरिद्वार में दूसरे चरण की परिवर्तन यात्रा प्रारंभ की।
देहरादून 19 सितंबर 2021, कांग्रेस ने अपने दूसरे चरण की परिवर्तन यात्रा हरिद्वार में दुधाधारी चौक से प्रारंभ की जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं के साथ जन सैलाब भीउमड़ पड़ा। कांग्रेश के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कृषि कानूनों बेरोजगारी और निरंतर बढ़ती महंगाई का मुद्दा उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी विफल सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया। कांग्रेसी नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को नकारते हुए कांग्रेस की सरकार बनाने की जनता से अपील की।
