केंद्र सरकार द्वारा अघोषित आपातकाल लगाकर संवैधानिक संस्थानों पर नियंत्रण कर लिया गया है :राहुल गांधी कांग्रेस नेता।
 
        Indian National Congress Party president Rahul Gandhi gestures as he speaks during a press conference, in New Delhi on May 23, 2019. - Rahul Gandhi, leader of India's main opposition Congress party, conceded on May 23 he had lost his seat in the famous family's long-held home constituency. (Photo by SAJJAD HUSSAIN / AFP) (Photo credit should read SAJJAD HUSSAIN/AFP/Getty Images)
देहरादून 6 अक्टूबर 2021,
लखीमपुर खीरी में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के दौरान 4 किसानों की हत्या तथा विपक्षी नेताओं को घटनास्थल पर न जाने देने और उनकी गिरफ्तारी पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार ने लोकतांत्रिक व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है। साथ ही अघोषित आपातकाल लगाकर संवैंधानिक संस्थाओं पर नियंत्रण कर लिया है। केंद्र सरकार का यह कृत्य राष्ट्र के लिए उचित नहीं है।
प्रियंका गांधी को पुलिस हिरासत में रखने के प्रश्न पर राहुल गांधी ने कहा की हमारा परिवार जनता की आवाज उठाने के लिए सदैव कृत संकल्प है। हम पुलिस कार्रवाई से नहीं डरते हैं। सरकार हमारे साथ जो भी कार्रवाई करना चाहती है कर सकती है परंतु हम जनता की आवाज उठाते रहेंगे।
वर्तमान सरकार द्वारा भू आधिपत्य कानून तथा कृषि कानूनों में संशोधन कर किसानों की कृषि भूमि छीनने का काम किया जा रहा है। किसान अपनी भूमि को बचाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं ।सरकार सुनियोजित हमला कर किसानों के आंदोलन को कुचलना चाहती है। राजीव गांधी ने कहा कि लखीमपुर घटना में केंद्रीय राज्य गृह मंत्री और उनके बेटे की गिरफ्तारी की मांग किसानों द्वारा की जा रही है। सरकार इन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।
लखीमपुर खीरी घटनास्थल पर जाकर हम वस्तु स्थिति का सही आंकलन करना चाहते हैं। सरकार द्वारा हमें घटनास्थल पर जाने की अनुमति न देकर गिरफ्तार किया जा रहा है जो कि अलोकतांत्रिक है। 5 लोगों से अधिक पर धारा 144 लागू होती है। हमने तीन आदमी जाने की अनुमति मांगी है जो कि हमें नहीं दी जा रही है।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                