मनीला फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके।
देहरादून 07 मार्च 2023,
मनीला फिलीपींस में मंगलवार को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.0 दर्ज की जा चुकी है। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के यह झटके स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजे के लगभग आए। भूकंप का केंद्र मिंदानाओ द्वीप में दवाओ डे ओरो प्रांत में रहा।
अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने जानकारी देते हुए कहा था कि भूकंप का केंद्र प्रांत के मुख्य द्वीप मसबाते के उसोन नगर पालिका के मिआगा के नजदीकी गांव से 11 किलोमीटर दूर था। खबरों का कहना है कि तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के चलते 50 हजार लोगों की जान चली गई है। भूकंप की इस घटना ने पूरी दुनिया में दहशत का माहौल पैदा हो गया।
