मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा ने विधानसभा क्षेत्र की 10 महत्वपूर्ण विकास योजनाओं के प्रस्ताव मांगें।
 
        देहरादून 14 अक्टूबर 2022,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मूल मंत्र “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” के तहत पार्टी सीमा से ऊपर उठकर उत्तराखण्ड राज्य के विकास में सभी विधायकों से सहयोग का अनुरोध करते हुए पत्र जारी किया है।
मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा उत्तराखंड के समस्त विधायकों को भेजे गए पत्र में अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र की 10 महत्वपूर्ण विकास योजनाओं के प्रस्ताव प्राथमिकता के क्रम में तैयार करते हुए उपलब्ध कराएं।
राज्य गठन के बाद श्री धामी पहले मुख्यमंत्री हैं जिनके द्वारा राज्य के हर क्षेत्र का समान रूप से विकास किए जाने के लिए प्रत्येक विधायक से चाहे वह किसी भी दल से जुड़ा क्यों न हो, से क्षेत्र की आवश्यकता और जनहित की दृष्टि से विकास योजनाओं के प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                