देहरादून 24 सितंबर 2022,
चर्चित अंकिता भण्डारी हत्याकांड तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसआईटी ने आरोपियों को की गिरफ्तारी के बाद आज सुबह मृतका का शव चीला से बरामद कर लिया गया है। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अंकिता हत्याकांड के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता हत्याकांड के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु डीआईजी पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में SIT का गठन कर मामले की त्वरित जांच के आदेश दिए हैं। आज सुबह मृतका का शव चीला से बरामद कर लिया गया है। शव की पुष्टि मृतका के पिता ने की है।अंकिता भण्डारी गुमशुदगी प्रकरण में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध हत्या एवं साक्ष्य छिपाने की आईपीसी धारा 302/201 बढ़ा दी गयी हैं।
अंकिता भण्डारी हत्याकांड के आरोपियों पुलकित आर्य, अंकित और सौरभ भास्कर के साथ लोगों ने मारपीट की है। जब आरोपियों को पुलिस न्यायालय में पेश करने के लिए कोटद्वार लेकर जा रही थी। बैराज पुल से आगे कोडीया में सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी रोक ली। मामले में सभी आरोपियो को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि 18 तारीख की रात में अंकिता की हत्या कर दी गई थी। पुलकित आर्य के रिजॉर्ट में अंकिता रिसेप्शनिस्ट थी।देर रात्रि पुलकित आर्य के रिजॉर्ट को पुलिस ने बुल्डोजर से तोड़ दिया है। बताया गया है कि, पुलकित आर्य का रिजॉर्ट वन क्षेत्र में अवैध रूप से बनाया गया था।