देहरादून 05 मार्च 2023,
दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में एक मेगा वॉकथॉन कार्यक्रम “वॉक फॉर हेल्थ” का आयोजन किया। बेहतर स्वास्थ्य के लिए पैदल चलने वाले उत्साही प्रतिभागियों ने काफी संख्या में इसमें हिस्सा लिया। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए ऐसी रैलियों का आयोजन किया जा रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया इस तरह आयोजनों द्वारा, स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। श्री मांडविया के साइकिल चलाने के उत्साह को लेकर उन्हें “ग्रीन एमपी” के रूप में भी जाना जाता है। यह सर्वविदित है कि गैर-संक्रामक रोगों (एनसीडी) के कारण देश में 63 प्रतिशत से अधिक मौत होती है। तंबाकू सेवन (धूम्रपान और धूम्रपान रहित), शराब, खाने-पीने की खराब आदतें, अपर्याप्त शारीरिक सक्रियता और वायु प्रदूषण आदि गैर-संक्रामक रोगों के मुख्य कारण हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव विशाल चौहान, मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों, डॉक्टरों, नर्सों और केंद्र सरकार के अस्पतालों, सफदरजंग अस्पताल, राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों ने भी वॉकथॉन में भाग लिया। इस कार्यक्रम में 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया और उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मानसिक बीमारी और कैंसर जैसी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं/बीमारियों को रोकने और नियंत्रित करने के लिए स्वस्थ और सक्रिय जीवन अपनाने का संकल्प लिया।