देहरादून 10 मई 2022,
उत्तराखंड: अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सचिवालय में चम्पावत जिले को छोड़कर सभी 12 ज़िलों के मुख्य विकास अधिकारियों के साथ ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक की है।अपर मुख्य सचिव ने केन्द्र एवं राज्य पोषित योजनाओं के प्रगति सम्बन्धी विस्तृत समीक्षा करते हुए योजना की प्रगति का विश्लेषण किए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि विभाग के अधीन संचालित प्रत्येक योजना को पूरी तैयारी के साथ प्रस्तुत की जाए। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को विक्रय केन्द्र के माध्यम से विपणन व्यवस्था सुचारु करने के निर्देश दिए ।
अपर मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत माह सितम्बर 22 तक कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने पलायन रोकने और रिवर्स पलायन हेतु डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।अपर मुख्य सचिव ने सभी विभागीय कार्यक्रमों के अन्तर्गत विगत वर्ष के अपूर्ण कार्यों को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए।