देहरादून 14 अप्रैल 2023,
अमेरिका के टेक्सास में भीषण विस्फोट के बाद अट्ठारह हजार से अधिक गायों की जलने से मौत हो गई है। मंगलवार को एक डेयरी फार्म में विस्फोट हुआ और आग लग गई, इससे बड़ी संख्या में गायों की जलने से मौत हो गई। अमेरिका में हुए अग्निकांड के इस हादसे को अपने तरह का अभी तक का सबसे बड़ा हादसा बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक भीषण विस्फोट के बाद आसमान में काला धुंआ दूर तक फैला दिखाई दिया। इस हादसे में किसी व्यक्ति के जान की हानि नहीं हुई। हालांकि, मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने एक व्यक्ति को बचा लिया और उसे घायल अवस्था में इमारत के अंदर से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
सुरक्षा के दृष्टिगत घटना स्थल की ओर जाने वाली सभी सड़कों को पुलिस ने बंद कर दिया है। जानकारी के मुताबिक धमाका उस समय हुआ जब दूध निकालने के लिए गायों को एक जगह पर एकत्रित किया गया था। डेयरी फार्म के मालिक को काफी बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दूर तक धमाके की आवाज सुनी गई और मौके से कई किलोमीटर दूर तक आसमान में काला धुंआ दिखाई दिया।