देहरादून 15 अप्रैल 2023,
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक संस्थान आयोग की नगर निगम सभागार ऋषिकेश में 16 अप्रैल 2023 को बैठक आयोजित की गई है। वहीं दूसरी बैठक उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग द्वारा 27 अप्रैल 2023 को अल्पसंख्यक कल्याण भवन के सभागार में भी बैठक होगी।
देहरादून जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जे.एस रावत ने बताया है कि, न्यायाधीश नरेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक संस्थान आयोग की नगर निगम सभागार ऋषिकेश में 16 अप्रैल 2023 को प्रातः 10 बजे अल्पसंख्यक समुदाय के प्रभुद्ध नागरिकों के साथ बैठक की गई है।
उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग की बैठक 27 अप्रैल 2023 को प्रातः 11 बजे अल्पसंख्यक कल्याण भवन के सभागार, शहीद भगत सिंह कालोनी, अधोईवाला देहरादून, में आयोजित होगी। जिसमें अल्पसंख्यकों के शिकायती प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी। तत्पश्चात सुनवाई में प्राप्त शिकायती प्रकरणों के निस्तारण एवं अग्रिम कार्रवाई हेतु अपराह्न 1 बजे से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ मूल्यांकन/समीक्षा बैठक होगी।