October 31, 2025

उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून ने “रंगोत्सव-2023” धूमधाम से मनाया।

देहरादून 05 मार्च 2023,

उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून द्वारा होली मिलन समारोह ‘रंगोत्सव-2023’ धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि संसदीय कार्यमत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल व प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने दीप प्रज्जवलित कर रंगोत्सव-2023’ का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने पत्रकारों को होली की बधाई देते हुए कहा कि होली प्रेम, उत्साह, रोमांच व भाईचारे का त्यौहार है। इस त्यौहार को सभी मतभेद भुलाकर मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि , परस्पर द्वेष और अंहकार मिटाने वाला होली का त्यौहार हैं। जो प्रेम की जीत का प्रतीक है। सभी को हर किसी को गिले शिकवे भूलाकर एक दूसरे को गले लगाना चाहिए।

इस दौरान विशिष्ठ अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल, प्रदेश अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य संगठन प्रदीप भट्ट, समाज सेविका मनीषा गाबा, सम्मानित अतिथि समाज सेविका सोनिया आंनद रावत, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह पुण्डीर व भाजपा महानगर महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष कमली भट्ट ने अहम योगदान दिया।

कार्यक्रम के दौरान नवोदय कला विकास समिति के कलाकारों की ओर से कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोक कलाकार माही निधि ने मांगलिक गीत से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। लोक कलाकार मंजू नौटियाल के गीत ‘शुरतु मामा’ व ‘ओ ब्वे मेरी कमर मा पीड़ा व्हैगे’ में दर्शक झूम उठे। वहीं बिस्मिला खां अवार्ड से सम्मानित व लोक कलाकार रेशमा शाह ने ‘ले भोजी जा ले ले चूड़ा’ में उपस्थित जन थिरकने लगे। कार्यक्रम के दौरान उभरती हुई कलाकार अनीषा रांगड ने गढ़वाली गीत, सम्मानित अतिथि समाज सेविका सोनिया आनंद ने भी गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान लक्की डा कूपन निकाला गया। एक प्रथम पुरस्कार, दो द्वितीय पुरस्कार, तीन तृतीय पुरस्कार व पांच विशेष सांत्वना पुरस्कार व 25 सांत्वना पुरस्कार व बम्पर ड्रा में गिरिधर शर्मा भाग्यशाली रहे। इस दौरान सभी सदस्यों को होली के रंग व बच्चों को उपहार दिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा व संचालन क्लब महामंत्री विकास गुसाईं व वीके डोभाल ने संयुक्त रूप से की। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरवान सिंह, संयुक्त मंत्री राजीव थपलियाल, मीना नेगी, कोषाध्यक्ष मनीष चन्द्र भट्ट, सम्प्रेक्षक मनोज जयाड़ा, कार्यकारिणी सदस्य दया शंकर पांडे, प्रवीन बहुगुणा, भगवती प्रसाद कुकरेती, बी एस तोपवाल, मो. फहीम तन्हा, मंगेश कुमार, रामअनुज, लक्ष्मी बिष्ट, विनोद पुण्डीर, पदेन सदस्य जितेन्द्र अंथवाल आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.