December 16, 2025

उत्तरांचल प्रेस क्लब में उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण ने प्रेस क्लब सदस्यों हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया।

देहरादून 26 फरवरी 2023,

उत्तरांचल प्रेस क्लब व उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रेस क्लब परेड ग्राउण्ड देहरादून में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभांरभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, विशिष्ट अतिथि डा. विनिता शाह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ संजय जैन, राजकीय दून मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ. आशुतोष सयाना व प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवित कर किया।

उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग के सचिव डाॅ. आर राजेश कुमार के निर्देशन पर प्रेस क्लब में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी हुई है कि स्वास्थ्य विभाग ने पत्रकारों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए निःशुल्क शिविर का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की भागदौड़ की जिदंगी में वे अपने व अपने परिवारजनों के स्वास्थ्य का ध्यान नही रख पाते हैं। ऐसे में स्वास्थ्य शिविरों के आयोजनों से उन्हें अपने शरीर की जांच कराने का अवसर मिलता है इससे बीमारियों के बारे में भी पता चलता है। यह अच्छा प्रयास है। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि कोरोना काल मे जिस तरह से हमारे डॉक्टरों ने ठीक कार्य किया उसी प्रकार से दिन रात हमारे पत्रकार साथियों ने भी अपनी जान की परवाह ना करते हुए हम सब तक खबरों को पहुंचाया। शिविर में पत्रकारों व उनके परिजनों ने 237 रजिस्ट्रेशन कराकर जांच कराई व निःशुल्क दवा भी प्राप्त की। शिविर के दौरान 109 लोगों ने ब्लड जांच कराई और 16 लोगों ने रक्तदान किया।

स्वास्थ्य शिविर के दौरान अनिल सती, सूचना शिक्षा संचार अधिकारी का विशेष सहयोग रहा। शिविर में डिप्टी सीएमओ डॉ. निधि रावत, डॉ. राजेन्द्र खंडूरी, डाॅ. गौरव, डाॅ. श्रीयांशी, डाॅ. नितेश, डॉ. डीएल शाह, डॉ. प्रेरणा गुप्ता, डॉ. दिव्या, डॉ. यूसुफ रिजवी मौजूद रहे। इस दौरान नेत्र, गायनेकोलाॅजी, सर्जरी, आर्थोपैडिक, फिजीशियन, हृदय रोग विशेषज्ञ, मौजूद रहे। इसके अलावा ब्लड टेस्ट व कई प्रकार की जांचे की गईं। इसके साथ ही शिविर में आयुष्मान कार्ड भी बनाये गए। शिविर में शुगर और ईसीजी की जांचे भी की गईं। इसके अलावा ब्लड टेस्ट व कई प्रकार की जांचे की गईं। शिविर में शुगर और ईसीजी की जांचे भी की गईं। फार्मासिस्ट मीनाश्री, इरफान, स्टाॅफ नर्स राखी शर्मा आदि स्टाॅफ मौजूद रहा।

शिविर की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष अजय राणा व संचालन महामंत्री विकास गुसाईं ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरबान सिंह, संयुक्त मंत्री राजीव थपलियाल, मीना नेगी, कोषाध्यक्ष मनीष चंद्र भट्ट, सदस्य कार्यकारिणी सदस्य प्रवीन बहुगुणा, बालम सिंह तोपवाल, भगवती कुकरेती, मो. फहीम तन्हा, मंगेश कुमार, लक्ष्मी बिष्ट, विनोद पुंडीर, राम अनुज, सहित पत्रकार साथी व उनके परिजन मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.