देहरादून 14 मार्च 2022,
उत्तराखंड: पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) ने उत्तराखंड की चौथी विधानसभा का विघटन कर दिया है । इस संबंध में राज्यपाल सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। वर्तमान में पुष्कर सिंह धामी कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाल रहे है
उत्तराखंड के राज्यपाल द्वारा उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के गठन की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के गठन के लिए वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त गया है। बंशीधर नया विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने तक प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किये गए हैं। इस संबंध में राज्यपाल ने अधिसूचना जारी कर दी है।
विधानसभा के वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत को राज्यपाल ने संविधान के अनुच्छेद 180(1) के तहत प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। राज्यपाल शीघ्र ही बंशीधर भगत को पद और गोपनीयताकी शपथ दिलाएंगे। इसके बाद प्रोटेम स्पीकर विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे।