उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड द्वारा ज़ारी सूचना के आधार पर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 382133 है।
343753 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये हैं।
एक्टिव केस की संख्या 22962 हैं।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों के 4402 केस आये हैं।
देहरादून 1678, हरिद्वार 694
पौड़ी 238 , उतरकाशी 38 , टिहरी 126,
बागेश्वर 148, नैनीताल 592, अलमोड़ा 225,
पिथौरागढ़ 123 , उधमसिंह नगर 376,
रुद्रप्रयाग 16 , चंपावत 75, चमोली 73,
मृतकों की संख्या 06 है।