देहरादून 11 अक्टूबर 2021,
आगामी चुनाव को देखते हुए उत्तराखंड में राजनीतिज्ञों द्वारा राजनीतिक शतरंजी चालों की कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व उनके बेटे विधायक संजीव आर्य ,भारतीय जनता पार्टी को करारा झटका देते हुए कांग्रेस पार्टी में सम्मिलित हो गए हैं।
कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने आज सुबह दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात करने के पश्चात भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष कांग्रेस में शामिल हुए।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व विधायक संजीव आर्य के कांग्रेस में सम्मिलित होने से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मजबूत हुई है । उत्तराखंड में चुनाव होने वाले हैं जिसमें यशपाल आर्य जी ने उत्तराखंड में सरकार गठन का संकल्प लिया है। इन्होंने शोषित वंचित दलित समाज के बढ़ोतरी के लिए सकारात्मक और रचनात्मक कार्य किए हैं।
पत्रकार वार्ता को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव , सचिव दीपिका, कांग्रेस महासचिव हरीश रावत, उत्तराखंड नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, हरेंद्र सिंह लाडी ने संबोधित किया।