देहरादून 11 अप्रैल 2022,
देहरादून: उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन एवं उत्तरांचल प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल ने उत्तराखंड के पत्रकारों से जुड़ी अनेक समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कैन्ट रोड़ स्थित मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की है। प्रतिनिधिमंडल ने वयोवृद्ध पत्रकारों की पेंशन सहित अन्य समस्याओं से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा है। उत्तराखंड सरकार की ओर से वयोवृद्ध पत्रकारों को दी जाने वाली पेंशन के लिए बनाए गए नियम और मानक अत्यंत जटिल हैं। यही कारण है कि उत्तराखंड सरकार की इस योजना का अनेक वयोवृद्ध पत्रकार लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।
प्रतिनिधिमंडल में उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन से अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी, संरक्षक नवीन थलेड़ी, उपाध्यक्ष आशीष ध्यानी, उत्तरांचल प्रेस क्लब से उपाध्यक्ष मनमोहन शर्मा, गिरिधर शर्मा, विनोद पुंडीर व सुशील रावत सहित अन्य उपस्थित थे।