उत्तराखण्ड बाल आयोग अध्यक्ष डॉ.गीता खन्ना ने निजी स्कूलों को हिदायत दी है कि वे गरीब बच्चों को शिक्षा में राहत प्रदान करें।
 
        देहरादून 23 अप्रैल 2022,
उत्तराखंड: देहरादून के होटल पैसिफिक में आयोजित पत्रकार वार्ता में उत्तराखण्ड बाल आयोग अध्यक्ष डॉ.गीता खन्ना ने कहा कि, राज्य में बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा होनी चाहिए उन्होंने निजी स्कूलों को हिदायत दी है कि वे अपने स्कूलों में गरीब बच्चों को शिक्षा में राहत प्रदान करें। किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नही की जाएगी।
डॉ. खन्ना ने होटल पैसिफिक में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि, आज के होनहार बच्चों पर कल का भविष्य टिका है। इसलिए उनकी शिक्षा में बेहतर सुधार लाना जरूरी है। आने वाले समय में सरकारी स्कूलों को बेहतर किया जाएगा ताकि कोई भी माता पिता अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाए तो फक्र महसूस कर सके।
उन्होंने कहा की सरकार की तरफ से जो दायित्व उन्हें सौंपा है उसके लिए वे पूरी ईमानदारी से राज्य के नौनिहालों के स्वस्थ्य के साथ उनके भविष्य को बेहतर बनाने हेतु पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगी।
पत्रकार वार्ता में उन्होंने शिक्षा व स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न पहुलुओं से रूबरू कराते हुए बच्चो से जुड़ी कई योजनाओं पर चर्चा की।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                