उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका ने अंकिता हत्याकांड का मुकदमा फास्ट्रेक में चलाने के लिए लिखा।
 
        देहरादून 14 अक्टूबर 2022,
अंकिता हत्याकांड के मामले में गठित एसआईटी इंचार्ज उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका ने मीडिया को बताया कि अंकिता हत्याकांड की जांच दौरान तथ्य सामने आया है कि, वनंतरा रिसॉर्ट का रजिस्ट्रेशन उत्तराखंड टूरिज्म में नहीं कराया गया है। इसके लिए उत्तराखंड उत्तराखंड टूरिज्म को उचित कार्यवाही करने और कृत कार्रवाई से अवगत कराने के लिए कहा गया है। अनंता रिसोर्ट के पास फायर ब्रिगेड का अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं पाया गया है। उन्होंने अंकिता हत्याकांड का मुकदमा फास्ट्रेक में करने के लिए लिखा है। इस मुकदमे की जांच जारी है और कुछ फॉरेंसिक रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। शेष फॉरेंसिक रिपोर्ट जल्द ही प्राप्त हो जाएगी।
डीआईजी रेणुका ने कहा कि, वनंतरा रिजॉर्ट उत्तराखंड टूरिज्म के नियमानुसार पंजीकृत नहीं है । और नहीं वनंतरा रिजॉर्ट ने फायर विभाग से अनापत्ति प्रमाण प्राप्त किया है। उन्होंने यह भी कहा कि एसआईटी टीम ने संबंधित विभागों को आवश्यक कार्य करने के निर्देश दिए हैं

 
                         
                 
                 
                 
                 
                