एक लाख के इनामी बदमाश को पुलिस ने रायवाला से गिरफ्तार किया।
Handcuffs on top of a fingerprint form.
देहरादून 29नवंबर 2022,
केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के डोईवाला स्थित आवास पर हुई दिनदहाड़े डकैती के आरोपी, एक लाख के इनामी बदमाश को पुलिस ने रायवाला से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
गत 15 अक्टूबर को केबिनेट मंत्री के व्यापारी भाई के आवास में डकैती डालकर लाखों रुपए नगदी व ज्वेलरी लेकर फरार बदमाशों में से पुलिस अब तक 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि घटना में शामिल तीन अन्य बदमाश अभी भी फरार है।
डीजीपी उत्तराखंड की ओर से फरार बदमाश पर एक लाख का इनाम घोषित किया हुआ था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश का नाम मेहरबान उर्फ बावला उम्र 45 पुत्र फैयाज मूल निवासी खालापार मुजफ्फरनगर व हाल निवासी सैयद कॉलोनी थाना गलटा गेट जयपुर, राजस्थान का निवासी है। आरोपित पूर्व में भी मुजफ्फरनगर, दिल्ली, मुंबई, राजस्थान में आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है। आरोपित के पास से 15000 रुपये नगद, ज्वेलरी, एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है। इसी के साथ आरोपित का अन्य आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
