कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि चुनाव से पहले जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए।
देहरादून 24 अक्टूबर2021,
जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में तीन दिवसीय दौरे पर हैं। दौरे के पहले दिन उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पहले परिसीमन होगा फिर चुनाव होंगे इसके बाद राज्य का दर्जा दिया जायेगा।
अमित शाह के इस वक्तव्य पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने रविवार को कहा है कि चुनाव से पहले जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि पूर्व में जब प्रधानमंत्री ने कश्मीर के नेताओं को अपने आवास पर आमंत्रित किया, तो मैंने मांग की थी कि हम राज्य का दर्जा चाहते हैं।
