देहरादून 27 नवंबर 2021,
दिल्ली: कांग्रेस नेता पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान का एक वीडियो वारयल हो रहा है जिसमें वह कुछ लोगों के साथ गाली गलौज कर रहें है वहीं सबके सामने कर्मचारियों को मुर्गा भी बना रहे हैं। यह लोग एमसीडी के कर्मचारी हैं, जो इनके अवैध होडिर्ंग, पोस्टर उतारने के लिए पहुंचे थे, जिसपर पूर्व विधायक ने इनको अपमानित किया।
कांग्रेस नेता पर एमसीडी के लोगों को मुर्गा बनाने का भी आरोप है. एमसीडी अधिकारी की तहरीर पर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया था. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली नगर निगम के इंस्पेक्टर राम किशोर ने दिल्ली के शाहीनबाग थाने की पुलिस को तहरीर देकर आसिफ मोहम्मद खान की ओर से सरकारी काम में बाधा डाले जाने का आरोप लगाया था.
एमसीडी इंस्पेक्टर की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर शाहीनबाग थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. एमसीडी के इंस्पेक्टर की तहरीर में आसिफ मोहम्मद खान पर एमसीडी कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने, उन्हें मुर्गा बनाने के आरोप लगाए गए हैं।
शाहीनबाग पुलिस ने आसिफ मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आसिफ मोहम्मद खान को सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया.