Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the pennews domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/hy55hp3a22dd/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री, सुश्री प्रतिमा भौमिक ने शिलांग में वर्चुअल रूप से दिव्यांगजनों के कौशल विकास, पुनर्वास और सशक्तिकरण के लिए कंपोजिट रीजनल सेंटर की सेवाओं का उद्घाटन किया। - Separato Spot Witness Times
राष्ट्रीय समाचार

केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री, सुश्री प्रतिमा भौमिक ने शिलांग में वर्चुअल रूप से दिव्यांगजनों के कौशल विकास, पुनर्वास और सशक्तिकरण के लिए कंपोजिट रीजनल सेंटर की सेवाओं का उद्घाटन किया।

देहरादून 18 मई 2022,

दिल्ली: केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री, सुश्री प्रतिमा भौमिक ने आज शिलांग में वर्चुअल रूप से दिव्यांगजनों के कौशल विकास, पुनर्वास और सशक्तिकरण के लिए कंपोजिट रीजनल सेंटर (सीआरसी) की सेवाओं का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन शिलांग, मेघालय में यू सोसो थाम ऑडिटोरियम में किया गया। इस कार्यक्रम में श्री किरमन शिएल्ला, समाज कल्‍याण मंत्री, मेघालय सरकार, श्रीमती एम अम्पारेन लिंगदोह, विधायक, पूर्वी शिलांग, मेघालय और केंद्र एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित हुए।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए, सुश्री प्रतिमा भौमिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश में दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नवस्थापित सीआरसी दिव्यांगजनों (दिव्यांगजन) के लिए जरूरी सेवाएं उपलब्ध कराएगा और मेघालय राज्य में मानव संसाधन विकसित करने में सहायता प्रदान करेगा। मेघालय सरकार के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए, जिसने सीआरसी की स्थायी संरचना की स्थापना के लिए पूर्वी खासी हिल्स जिले के उमसावली में 10 एकड़ भूमि उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा कि उक्त संरचना की आधारशिला जल्द से जल्द रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि सीआरसी दिव्यांगजनों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन करने के अलावा उनकी विभिन्न श्रेणियों के लिए पुनर्वास सेवाओं को पूरा करेगा और उन्हें समाज में स्वतंत्र जीवन यापन करने में सक्षम बनाएगा।

मेघालय सरकार में समाज कल्‍याण मंत्री किरमन शिएल्ला, ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेघालय में सीआरसी की स्थापना करने के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार को धन्यवाद दिया और उनका मानना है कि यह राज्य में दिव्यांगजनों की आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में काम करेगा। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा की नवनिर्मित सीआरसी दिव्यांगजनों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन करने के अलावा 21 श्रेणियों के दिव्यांग लोगों के लिए पुनर्वास सेवाओं को पूरा करेगा। दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए मेघालय सरकार की प्रतिबद्धता का उल्लेख करते हुए, श्री शिएल्ला ने कहा कि उनकी सरकार सहायता सामाग्रियों और उपकरणों का वितरण करने के लिए शिविरों का आयोजन करने, दिव्यांगजनों के लिए पूरे देश में मान्य यूनिवर्सल पहचान पत्र जारी करने जैसी कई पहल कर रही है। उन्होंने सुगम्य भारत अभियान के संदर्भ में भी बात की, जो दिव्यांगजनों को सार्वभौमिक पहुंच प्रदान कराने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग छात्रों को बिना किसी रूकावट के अपनी शिक्षा प्राप्त करने के लिए वित्तीय सहायता और छात्रवृत्तियां भी प्रदान की जाती हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि उनकी सरकार अपनी पूरी क्षमता से सीआरसी शिलांग को आगे बढ़ाने के लिए अपना समर्थन जारी रखेगी।

श्रीमती माजेल अम्पारेन लिंगदोह, विधायक, पूर्वी शिलांग ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि मेघालय राज्य में दिव्यांग लोगों को जीवन यापन करने का समुचित अवसर सुनिश्चित करने के लिए इस सीआरसी में कई प्रकार की गतिविधियां शुरू की जाएंगी। श्रीमती लिंगदोह ने सीआरसी की स्थापना के लिए केंद्र सरकार की पहल की सराहना की, साथ ही यह भी स्वीकार किया कि दिव्यांगजनों की भलाई के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है, उन्होंने कहा, “मैं यहां गुड विल के साथ आयी हूं, मैं यहां समर्थन देने के लिए आयी हूं, मैं यहां उस कार्यक्रम का हिस्सा बनने आयी हूं, जो दिव्यांग लोगों की देखभाल करेगा। मुझे यह देखकर खुशी महसूस हो रही है कि इस श्रेणी के नागरिकों के लिए शिक्षा और कौशल विकास का एक बड़ा घटक है। मेघालय राज्य के प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे हमारे समुदायों के दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने वाले अच्छे कार्य में शामिल हैं।“

श्रीमती अंजलि भवरा, सचिव, डीईपीडब्ल्यूडी, एमएसजेएंडई, भारत सरकार ने अपने संबोधन में यह विश्वास व्यक्त किया कि यह सीआरसी निश्चित रूप से मेघालय राज्य में गुणवत्तापूर्ण जनशक्ति उत्पन्न करने में मदद करेगा और आने वाले समय में यह दिव्यांगजनों की सभी 21 अधिसूचित श्रेणियों को सेवाएं प्रदान करने में सक्षम बनेगा। उन्होंने कहा कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि इस क्षेत्र के लोग सीआरसी में आकर गुणवत्तापूर्ण पुनर्वास सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एम्पावरमेंट ऑफ पर्सन विद मल्टिपल डिसबिलिटी (एनआईईपीएमडी), चेन्नई से अनुरोध किया कि वे सीआरसी के अंतर्गत सभी जरूरतमंद लोगों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से मिलकर सहायता प्रदान करने का काम करें। उन्होंने कहा कि विभाग को इस क्षेत्र में काम करने वाले गैर-सरकारी संगठनों का क्षमता निर्माण भी करना चाहिए, जिससे वे अपने कार्यक्रमों के लिए सरकारी अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकें और राज्य के गांवों के अंदरूनी भागों में अपनी गतिविधियों का विस्तार कर सकें।

संपत कुमार, प्रमुख सचिव, समाज कल्याण विभाग, मेघालय सरकार ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इस सीआरसी की स्थापना करने और उमसावली में प्रस्तावित किए गए स्थायी केंद्र के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सीआरसी राज्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण संस्थान बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि “जब आपके पास ऐसी संस्थाएं होती हैं तो विकास होता है और लोगों के लिए एक समर्थन प्रणाली होती है। ये सभी राष्ट्रीय केंद्र और क्षेत्रीय केंद्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, वास्तव में अगर आप दुनिया के इतिहास को देखते हैं तो पाते हैं कि जहां भी ये इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस होते हैं वहां वृद्धि होती है, विकास होता है। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि इस प्रकार की कई पहलों के लिए शिलांग एक क्षेत्रीय केंद्र बन रहा है और यह विशेष रूप से इस राज्य के विकास के लिए और संपूर्ण पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए एक लंबा सफर तय करने जा रहा है।“

अतिथियों ने दिव्यांग छात्रों को सहायता सामाग्रियों और उपकरणों, अध्यापन शिक्षण सामाग्री किट का वितरण किया और साथ ही साथ बेथानी सोसायटी, शिलांग के सहयोग से एनआईईपीएमडी, चेन्नई द्वारा आयोजित मिनी खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया।

Related posts

केन्द्र शासित प्रदेशों के खाद्य मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन 5 जुलाई को:चीनी-इथेनॉल पोर्टल की शुरुआत होगी।

Dharmpal Singh Rawat

कपिल सिब्बल ने संसद में विरोध प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगाने की आलोचना की है।

Dharmpal Singh Rawat

मणिपुर की घटना किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली घटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment