देहरादून 10 जनवरी 2022,
दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र प्रेषित किया है। पत्र में इसमें राज्यों से हालात पर पैनी नजर बनाए रखने के लिए कहा गया है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे गए पत्र में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
कोरोना के मौजूदा स्थिति में कोरोना के मामलों में आए उछाल के बीच पांच से दस प्रतिशत सक्रिय मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता है। स्थित से निपटने के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी करने को कहा गया है।
स्थिति को लेकर ठोस कदम उठाने की जरूरत है, आने वाले वक्त में स्थिति बदल सकती है। केंद्र ने राज्यों से कहा कि वो एक्टिव मामलों की कुल संख्या, अस्पताल में भर्ती मामलों की संख्या, होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर सपोर्ट के मामलों की स्थिति पर दैनिक निगरानी रखें।
केंद्र ने राज्यों को कहा है कि वो ये सुनिश्चित करें कि स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए उचित पैसे लिए जाएं। ज्यादा चार्ज लेने की स्थिति में निगरानी और कार्रवाई शुरू का मैकेनिज्म तैयार करें। कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) में बिस्तरों को जहां कहीं जरूरी हो ऑक्सीजन डेडिकेटेड बेड्स में अपग्रेड करें।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हालात तेजी से बदल रहे हैं और रोजाना मामलों की गति भी तेज हो रही है। ऐसे में अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ सकती है। हमें इसके लिए तैयार रहना होगा। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी जाती है कि वे कुल मामलों की संख्या और सक्रिय मामलों की संख्या पर नजर बनाए रखें।