गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में हत्या।
देहरादून 02 मई 2023,
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में परस्पर गैंग वॉर के चलते हत्या कर दी गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रतिद्वंदवी गिरोह के सदस्यों योगेश टुंडा और अन्य ने तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया पर हमला किया है। गैंगवॉर में टिल्लू ताजपुरिया गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसके बाद टिल्लू ताजपुरिया को दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जेल अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।
टिल्लू की की हत्या के पीछे गोगी गैंग का हाथ होना बताया जा रहा है। आरोपी योगेश गोगी गैंग का खास शूटर है। योगेश अपने दो अन्य साथियों के साथ पहली मंजिल पर स्थित अपनी बैरक में कैद था। आज सुबह करीब 6 बजे पहले उसने अपने बैरक की सुरक्षा ग्रिल काटी। फिर वह साथियों संग चादर की मदद से पहली मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर उतरा। मौके का फायदा उठाकर उसने भूतल पर स्थित टिल्लू के बैरक में प्रवेश किया और उस पर हमला कर दिया
