घुत्तू-गंगी-खतलिंग ग्लेशियर के लिए बौराड़ी से टिहरी जिलाधिकारी ईवा श्रीवास्तव ने ट्रैकिंग दल को किया रवाना।
 
        देहरादून 23 सितंबर 2021,
उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत ट्रैकिंग दल को टिहरी जिला अधिकारी इवा श्रीवास्तव ने घुत्तू-गंगी-खतलिंग ग्लेशियर के लिए बौराड़ी के गणेश चौराहे से हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया। 25 सदस्यीय दल में 21 पुरूष और 4 महिलाएं शामिल हैं।ट्रेकिंग दल घुत्तू-गंगी-खतलिंग में सात दिन तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाएंगे। इसके साथ ही दल के सदस्य 28 सितंबर तक खतलिंग ग्लेशियर सहित महासर ताल और गंगी क्षेत्र में साहसिक पर्यटन की गतिविधियों का संचालित करेंगे। जिन्हें मास्टर ट्रेनर अनिल सकलानी सहित दो अन्य प्रशिक्षक प्रशिक्षण देंगे।
अपर निदेशक उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने बताया कि प्रदेश में पर्यटन, साहसिक पर्यटन और धार्मिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए विभाग की ओर से लगातार काम किया जा रहा है। उधर स्वच्छता पखवाड़े के तहत रुद्रप्रयाग में देवरिया ताल ट्रेक मेहखाना देवी में महिलाओं के एक दल ने मांगल गीत गाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ ही ट्रेकिंग दल ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर वहां विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया। इससे पहले देहरादून के तीन पर्यटन स्थल झड़ीपानी ट्रेक, जॉर्ज एवरेस्ट परिसर और गुच्चुपानी क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ कार्यक्रम के अंर्तगत तीनों पर्यटन स्थलों में छात्र-छात्राओं व गैर सरकार संगठनों के स्वयंसेवकों ने सफाई अभियान में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।

 
                         
                 
                 
                