देहरादून 13 मई 2022,
चारधाम यात्री अब काउंटर पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था के अलावा एथिक्स इन्फोटेक के सहयोग से वाहनो में ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ॠषिकेश स्थित यात्रा मजिस्ट्रेट और नोडल अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने जानकारी दी है कि चारधाम यात्रा को सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए चार धाम यात्रियों को पंजीकरण के लिए पूर्व से की गई काउंटर पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था के साथ ही एथिक्स इन्फोटेक के सहयोग से वाहनो में ही यात्रियों के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही बुजुर्ग यात्रियों, महिलाओं, दिव्यांगों आदि को लाइन में खड़े होकर रजिस्ट्रेशन न करना पड़े इसके लिए प्रतीक्षालय मैं रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही आईएसबीटी में अनावश्यक वाहनों को न आना पड़े और यात्री सीधे अपनी धर्मशाला आदि में जाकर रुकें , इसके लिए वहीं पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था एथिक्स इन्फोटेक के सहयोग से रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जा रही है ताकि यात्रियों को अनावश्यक असुविधाओं एवं कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।