जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है।
 
        देहरादून 14 अप्रैल 2022,
जम्मू-कश्मीर: शोपियां जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है।
सुरक्षा बलों के सूत्रों के अनुसार शोपियां के बड़गाम के जैनपुरा इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना के जवानों ने इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस आतंकियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी और इसके बाद पुलिस ने भी करारा जवाब दिया। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों नेदो आंतककियों को मार गिराया। हालांकि इसी मुठभेड़ से जुडे़ एक अन्य हादसे में सेना के दो जवान शहीद हो गये हैं तो वहीं दो अन्य जवानों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार इलाके में तीन के करीब आतंकियों के छिपे होने की आशंका थी जिसमें अब तक की कार्रवाई में दो आतंकी मारे जा चुके हैं।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                