देश में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले 5,753 हैं।
देहरादून 14 जनवरी 2022,
दिल्ली: कोरोना वायरस के मामलों में निरन्तर वृद्धि हो रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,64,202 नए मरीज सामने आए हैं। यह आंकड़ा विगत वृहस्पतिवार के मुकाबले 6.7 फीसदी ज्यादा है. भारत में अभी तक कोरोना की संक्रमण दर 14.78 फीसदी हो गई है. फिलहाल देश में नए वैरिएंट यानी ओमिक्रॉन के मामले 5,753 हैं।
देश में आज कल से 16,785 ज़्यादा मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 2,47,417 मामले आए थे। आज 2,64,202 नए मामले आए और 1,09,345 रिकवरी हुईं। फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 12,72,073 हो गई है. यह पिछले 220 दिनों में सबसे ज्यादा है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 315 लोगों ने जान गंवाई है. अबतक देश में कोरोना की वजह से अबतक 4,85,350 लोगों की जान गई है।
पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज्यादा केस आए हैं महाराष्ट्र में 46,406 नए मरीज मिले हैं। दूसरे नंबर पर दिल्ली है वहां 28,867 नए कोविड मरीज इसके बाद कर्नाटक 25,005, बंगाल 23,467 और तमिलनाडु 20,911का नंबर है. कुल नए केसों में से 54.74 फीसदी इन पांच राज्यों में से आए हैं। नए केसों में सिर्फ महाराष्ट्र की हिस्सेदारी ही 17.56 फीसदी है।
