देहरादून 09 अक्टूबर 2022,
देहरादून मसूरी में शनिवार को अलग-अलग दो कार दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गयी,जबकि नौ अन्य घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनको हायर सेंटर भेजा गया है। बाकी 6 घायलों का उपचार मसूरी के उप जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।
मसूरी कोतवाली पुलिस के अनुसाार पहली दुर्घटना हाथीपांव रोड कार्ट मैकेंजी रोड पर डेरा माइंस के पास हुई। यहां शुक्रवार रात करीब एक बजे कार खाई में गिरने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार सवार 5 घायलों को बाहर निकाला और उन्हें मसूरी उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि इस घटना के करीब एक घंटे बाद एक और कार के खाई में गिरने की सूचना आई। दूसरी घटना में कार सवार लोग मसूरी जॉर्ज एवरेस्ट और अन्य जगह से घूम कर वापस देहरादून जा रहे थे। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए और एक 26 साल के युवक की मौत हो गई। दोनों कारों में सवार लोग देहरादून के ही रहने वाले थे। प्रथम दृष्यता हादसे का कारण घना कोहरा और तेज बारिश लग रहा है। हालांकि अभी मामले की जांच की जा रही है। मृतक युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृतक का नाम कुलदीप पंवार पुत्र भरत सिंह पंवार था, जो शिमला बाईपास देहरादून का निवासी था।