देहरादून 15 नवंबर 2022,
जिला सूचना अधिकारी देहरादून कार्यालय में 16 नवंबर को ” राष्ट्रीय प्रेस दिवस ” के उपलक्ष्य में ” द मीडियाज रोल इन नेशन बिल्डिंग” विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया है। गोष्ठी में प्रतिभाग करने हेतु समस्त पत्रकारों को जिला सूचना अधिकारी देहरादून कार्यालय में आमंत्रित किया गया है।
इस संबंध में जिला सूचना अधिकारी देहरादून ने बताया कि कल दिनाँक 16 नवम्बर, 2022 को “राष्ट्रीय प्रेस दिवस-2022″ के अवसर पर ” द मीडियाज रोल इन नेशन बिल्डिंग” विषय पर जिला सूचना अधिकारी कार्यालय देहरादून में अपराह्न 12 बजे, एक गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सम्मानित पत्रकार बंधुओ से आयोजित गोष्ठी में उक्त विषय पर विचार रखने हेतु अपील की है ।