November 1, 2025

पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने डेयरियों के गोबर के निस्तारण हेतु शहरी विकास विभाग को बायोगैस प्लांट लगाए जाने हेतु निर्देशित किया।

देहरादून 21 जनवरी 2023,

प्रदेश के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा की अध्यक्षता में उत्तराखंड विधानसभा में उत्तराखंड की डेयरियों एवं गौशालाओं को राष्ट्रीय हरित अभिकरण एनजीटी के दिशा निर्देशों के मानकों के अनुसार संचालित करने में आ रही कठिनाइयों के संबंध में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में व्यवसायिक डेरी परिसरों हेतु दुधारू गोवंश पशुओं की निर्धारित संख्या को 10 से बढ़ाकर 15 किए जाने, व्यवसायिक डेरी परिसर के पंजीकरण हेतु निर्धारित शुल्क ₹ 500 प्रति पशु प्रतिवर्ष को संशोधित कर ₹500

प्रति पशु तीन वर्ष किए जाने एवं व्यवसायिक डेयरियों के गोबर एवं गोमूत्र के निस्तारण हेतु शहरी विकास विभाग को बायोगैस प्लांट और वर्मी कंपोस्ट लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में सुनील उनियाल गामा मेयर नगर निगम देहरादून, बीवीआरसी पुरुषोत्तम सचिव पशुपालन, मनोज गोयल नगर आयुक्त देहरादून नगर निगम, नवनीत पांडे निदेशक शहरी विकास डॉक्टर प्रेम कुमार निदेशक पशुपालन, डॉक्टर नीरज सिंघल संयुक्त निदेशक पशुपालन, सुबोध कुमार उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी, प्रोग्रेसिव डेयरी फार्म एवं विभिन्न कार्यालयों के सहयोगी कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। ‌

विधानसभा में आयोजित एक अन्य बैठक में पशुधन प्रसार अधिकारियों को पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विज्ञान में पूर्व की भांति 3 वर्षीय प्रशिक्षण उपरांत डिप्लोमा प्रमाण पत्र दिए जाने के संबंध में चर्चा की गई। चर्चा के दौरान पशुधन प्रसार अधिकारियों को पूर्व की भांति डिप्लोमा दिए जाने के संबंध में विभागीय अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पशुधन प्रसार अधिकारी के पद पर चयन के उपरांत चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिए जाने की व्यवस्था नहीं है। इसलिए विभागीय स्तर से डिप्लोमा दिया जाना संभव नहीं है। इस विषय पर पंतनगर विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि विश्वविद्यालय में बीएससी के पश्चात डिप्लोमा दिए जाने की व्यवस्था है। वर्तमान में विश्वविद्यालय द्वारा डिप्लोमा इन वेटरनरी फार्मासिस्ट का कोर्स संचालित किया जा रहा है।

पशुपालन विभाग के कर्मचारियों की यूनियन द्वारा हिमाचल की तर्ज पर पैरावेट काउंसिल बनाए जाने की मांग की गई। बैठक में कुलपति जीबी पंत विश्वविद्यालय पंतनगर, डीन जीबी पंत विश्वविद्यालय, पंतनगर वेटरनरी कॉलेज पंतनगर आदि उपस्थित रहे।

 

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.