देहरादून 11 दिसंबर 2022,
भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में आने वाले दिनों में दो दिनों तक हिमपात जारी रहेगा इससे उत्तर भारत में ठंड में बढ़ोतरी होगी।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली , पश्चिमी यूपी, हरियाणा , पंजाब सहित उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है दिल्ली एनसीआर में दो दिन बाद ठंड में बढ़ोतरी की संभावना है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में करीब दो से तीन डिग्री की गिरावट होने का पूर्वानुमान है। दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब एक डिग्री कम 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।
 
		