देहरादून 05 मार्च 2022,
देहरादून: अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तराखंड के सभी जिलों के प्रभारियों से वर्चुअल बैठक की है। बैठक में उनके द्वारा पूर्व में दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन नहीं होने पर नाराजगी जताई गई। साइबर ठगी नियन्त्रित करने के लिये जिला स्तर पर साइबर सेल को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान लावारिश वाहनों के निस्तारण में आशातीत सफलता नही मिलने पर पुलिस महानिदेशक द्वारा आपत्ति व्यक्त करते हुए भविष्य में इस पर जनपद प्रभारियों के अतिरिक्त परिक्षेत्र स्तर भी ध्यान देने के निर्देश दिये गये।इनामी अपराधियों गिरफ्तारी न होने पर उनकी इनामी राशि बढ़ाने के निर्देश पूर्व में दिए गए थे जिसपर जनपदों द्वारा आवश्यक कार्यवाही नही की है। इस कार्यवाही को आवश्यक रूप से तत्काल करने के निर्देश दिए। अज्ञात शवों की शिनाख्त सम्बन्धी अभियान में तेजी लाई जाय तथा इसमें आने वाली समस्याओं का समाधान कर इसकों अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करें। प्रचार एंव प्रसार अधिक से अधिक कर जनता को साईबर अपराधों के सम्बन्ध मे जागरूक करें, ताकि लोग साईबर ठगी से बच सके। ट्रैफिक चालान करने में ई-चालान मशीन का प्रयोग अधिक से अधिक किया जाए। दिनांक 10.03.2022 को मतगणना के संदर्भ में चुनाव आयोग की गाईड लाइन का अक्षरक्षः पालन करते हुए सुरक्षा व्यवस्था हेतु समस्त तैयारियां पूर्व से ही सम्पन्न कर ली जाय। आगामी दिवसों में आने वाले त्यौहारों प्रमुखतहः होली एंव मेलो यथा पूर्णागिरी मेले के सकुशल समापन हेतु कानून-व्यवस्था से सम्बन्धित तैयारियों को पूर्व से ही सुनिश्चित कर लिया जाय। जनपदों में कार्यरत साइबर सेल को अधिक प्रभावी बनाते हुए इस सेल में सुयोग्य कुशल एंव इच्छुक कर्मियों को तैनात करे, तथा उनके अधिकारों में वृद्धि की जाए।
वर्चुअल समीक्षा बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी एवं सीआईडी पीवीके प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एंव सुरक्षा संजय गुन्ज्याल, डायरेक्टर टैफिक मुख्तार मोहसिन, पुलिस उप महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था पी रेणुका देवी, अतिरिक्त समस्त जनपद प्रभारियों एंव परिक्षेत्रीय अधिकारियों और अन्य अधिकारियों ने ऑनलाईन प्रतिभाग किया।