देहरादून 19 जुलाई 2022,
उत्तराखंड: जिला सैनिक कल्याण अधिकारी देहरादून ने बताया कि जनपद देहरादून के पूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं के आश्रित छात्र/छात्राओं को सैनिक पुनर्वास संस्था, उत्तराखण्ड द्वारा दी जाने वाली वर्ष 2022-2023 की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आनलाईन जमा कराए जा रहे हैं। आवेदन वेब साईट http: sainikkalyan- org> >OnlineApplication, http://serviceonline- gov-in/uksainikkalyan/ पर कर सकते हैं।
उन्होंने इस संबंध में जानकारी दी है कि, पूर्व सैनिक/सैनिक विधवा पहले स्वयं का पंजीकरण करें और मूल दस्तावेजो सहित इस कार्यालय मे उपस्थित होकर पंजीकरण पूर्ण करें, तदोपरान्त संबंधित अनुदान के लिऐ आनलाईन आवेदन करें।
उन्होंने अवगत कराया कि आनलाईन आवेदन पत्र भरते हुए समस्त मूल दस्तावेज अपलोड करें। विधिवत पूर्ण किया आवेदन पत्र के साथ समस्त दस्तावेजो की प्रतियां तथा मूल प्रतियां अग्रिम कार्यवाही हेतु सात दिन के भीतर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में उपस्थित होकर जमा कराऐं। छात्रवृत्ति हेतु समस्त अंकतालिकाओं और प्रतिशत आंकलन की छायाप्रति संबंधित प्राचार्य/प्रधानाध्यापक/मुखिया से सत्यापित होनी चाहिऐं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास देहरादून में संपर्क किया जा सकता है।