देहरादून 02 नवंबर 2021,
दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल का रेट बढ़ कर 110.04 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल का भाव 98.42 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। इसी तरह देश की फाइनेंशियल कैपिटल मुंबई में पेट्रोल का रेट नई बढ़ोतरी के बाद 115.85 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल का भाव 106.00 रुपये प्रति लीटर है।