देहरादून 19 फरवरी 2022,
उत्तराखंड: प्रदेश के जिन घरेलू व व्यवसायिक पेयजल उपभोक्ताओं ने अभी तक जलमूल्य, सीवर शुल्क अवशेष देयकों का भुगतान नहीं किया है। ऐसे उपभोक्ता 31 मार्च तक अपने जलमूल्य, सीवर शुल्क अवशेष देयकों का भुगतान कर बिलम्ब शुल्क में छूट का लाभ उठा सकते हैं।
उत्तराखंड जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक एसके शर्मा ने बताया कि अवशेष देयकों के देरी से भुगतान की बिलम्ब शुल्क की शत प्रतिशत माफी के आदेश 31 मार्च तक ही रहेंगे। जो भी पेयजल उपभोक्ता अभी तक इस छूट का लाभ नहीं उठा पाए हैं। वह तत्काल अपने अवशेष बिल नजदीकी जल संस्थान कार्यालयों में जमा करा दैं। अवशेष बिलौ का भुगतान ऑनलाइन भी किया जा सकता