December 19, 2025

प्रदेश सरकार ने गढ़वाल के 12 व कुमाऊँ के 12 तीर्थस्थलों को शैव, वैष्णों और शाक्त सर्किटों के रूप में विकसित किया है: सतपाल महाराज।

देहरादून 12 दिसंबर 2022

प्रदेश के केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने “उत्तंराचल देवीय आपदा पीड़ित सहायता समिति” द्वारा संचालित श्री बाबा केदार बालक छात्रावास, गुप्तकाशी के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के नौनिहालों और समाज को संस्कारवान बनाने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक का हमेशा अग्रणी रहा है।

मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि, प्रदेश सरकार ने गढ़वाल के 12 व कुमाऊँ के 12 तीर्थस्थलों को शैव, वैष्णों और शाक्त सर्किटों के रूप में विकसित किया है और नागराजा सर्किट को विकसित किया जा रहा है। श्री महाराज ने छात्रावास में अध्ययन कर रहे नौनिहालों के सर्वांगीण विकास के लिए 2 लाख 51 हज़ार रुपये धनराशि देने की भी घोषणा की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने आरएसएस के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आरएसएस की बदौलत आपदा प्रभावित असहाय व गरीब नौनिहालों को आसरा मिला है। उन्होने कहा कि आपदा के बाद केदारघाटी सहित अन्य तीर्थ व पर्यटकस्थलों की आर्थिकी सुदृढ करने और कार्तिक स्वामी पर्यटन सर्किट को विकसित करने में सतपाल महाराज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मदमहेश्वर व तुंगनाथ धाम की यात्रा को केदारनाथ धाम की तर्ज पर संचालित करने की भी मांग की और बारही मंदिर सहित केदारनाथ विधानसभा में आपदा से क्षतिग्रस्त मंदिरों के पुनर्निर्माण, तीर्थस्थलों के सौंदर्यकरण की भी मांग की।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आरएसएस के प्रान्त सेवा प्रमुख पवन कुमार ने कहा कि आरएसएस ही नहीं बल्कि पूरे हिन्दू समाज के रक्त में हमेशा से ही निस्वार्थ सेवा भाव रहा है। श्री बाबा केदार बालक छात्रावास गुप्तकाशी आरएसएस का सेवाभाव है कि यहां पढ़ने वाले गरीब निराश्रित बच्चे स्वाभिमान व स्वाबलंब से पूर्ण हों। विशिष्ठ अतिथि केदारघाटी के प्रसिद्ध उद्योगपति कुशाल सिंह नेगी ने छात्रावास में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के पठन पाठन के लिए 1 लाख 25 हज़ार रुपये देने की घोषणा की।

दैवीय आपदा पीड़ित सहायता समिति के अध्यक्ष डी0एस0 पुजारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अरुण चमोली व तेज प्रकाश त्रिवेदी ने संयुक्त रूप से किया।

इस दौरान विभाग प्रचारक शरद, जिला कार्यवाहक जगदीश जग्गी, विभाग कार्यवाहक पहलाद पुष्पवाण, कोषाध्यक्ष मदन सिंह नेगी, सचिव लक्ष्मण सिंह बिष्ट, क्षेत्र पंचायत प्रमुख स्वेता पांडेय, बीकेटीसी के सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, केदारनाथ नगर पंचायत अध्यक्ष देव प्रकाश सेमवाल, केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुवरी बर्तवाल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सत्येंद्र बर्तवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष गुप्तकाशी विनोद देवशाली, और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

 

 

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.