प्रधानमंत्री इंडिया गेट पर ‘कर्तव्य पथ’ का उद्घाटन करेंगे:राजपथ का नाम बदलकर ‘कर्तव्यपथ’।
 
        देहरादून 07 सितंबर 2022,
दिल्ली: प्रधानमंत्री इंडिया गेट पर ‘कर्तव्य पथ’ का उद्घाटन करेंगे और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। केंद्र सरकार ने नई दिल्ली स्थित राजपथ का नाम बदलकर ‘कर्तव्यपथ’ करने का फैसला लिया है। राजपथ राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक का रास्ता है, जिसकी लंबाई 3 किलोमीटर है। उल्लेखनीय है कि राजपथ पर हर साल गणतंत्र दिवस पर परेड का आयोजन किया जाता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 सितंबर, 2022 को शाम 7 बजे ‘कर्तव्य पथ’ का उद्घाटन करेंगे। सत्ता के प्रतीक तत्कालीन राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करना जन प्रभुत्व और सशक्तिकरण का एक उदाहरण है। प्रधानमंत्री इस अवसर पर इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा तैयार किया गया है। 28 फुट ऊंची प्रतिमा को एक ग्रेनाइट पत्थर से उकेरा गया है और इसका वजन 65 मीट्रिक टन है।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                