October 31, 2025

प्रधानमंत्री और केन्द्रीय गृह ने आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

देहरादून 23 जनवरी 2022,

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट में कहा कि,”सभी देशवासियों को “पराक्रम दिवस” की ढेरों शुभकामनाएं।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि।

मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं। प्रत्येक भारतीय को हमारे देश में उनके महत्वपूर्ण योगदान पर गर्व है।”

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट्स के माध्यम से कहा कि, “आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूँ। उन्होंने अपने असाधारण देशप्रेम, अदम्य साहस व तेजस्वी वाणी से युवाओं को संगठित कर विदेशी शासन की नींव हिला दी। मातृभूमि के लिए उनका अद्वितीय त्याग, तप व संघर्ष सदैव देश का मार्गदर्शन करता रहेगा।”

अमित शाह ने कहा “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत की स्वतंत्रता में नेताजी के अतुलनीय योगदान को चिरस्मरणीय बनाए रखने हेतु उनकी जयंती को देशभर में ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने का अभिनव कार्य किया है। यह आने वाली पीढ़ियों में नेताजी के ओजस्वी विचारों व आदर्शों को सींचने का काम करेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *