देहरादून 19 नवंबर 2021,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनो कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पांच राज्यों के होने वाले विधानसभा चुनाव में आसन्न हार को देखते हुए प्रधानमंत्री को सच्चाई समझ आने लगी है, लेकिन उनकी नीयत एवं बदलते रुख पर विश्वास करना मुश्किल है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने किसानों पर हो रहे अत्याचारों को गिनाते हुए बीजेपी सरकार की नीतियों की कटु आलोचना की है।