देहरादून 05 सितंबर 2022,
ब्रिटेन में हुए प्रधानमंत्री के चुनाव में लिज ट्रस जीत गई हैं। चुनाव जीतने की अधिकारिक घोषणा निर्वाचन अधिकारी सर ग्राहम ब्रैडी द्वारा कर दी गई है। जीत की घोषणा होने के बाद लिस ट्रस ने कहा, पीएम चुना जाना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं सभी लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं। कंजरवेटिव पार्टी के सिद्धांतों को आगे बढ़ाऊंगी। टैक्स कम करने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे। वह मार्गरेट थेचर और थेरेसा के बाद ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनी हैं।
सर ग्राहम ब्रैडी कंजरवेटिव पार्टी के 1922 बैकबेंच सांसदों की समिति के अध्यक्ष हैं। पार्टी के नेतृत्व संबंधी चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी हैं। लिज ट्रस को 81, 326 वोट मिले जबकि ऋषि सुनक को 60, 399 मत मिले।
ट्रस ने अपने अभियान में देश के समक्ष मौजूदा वित्तीय स्थिति से निपटने के लिए तत्काल कर कटौती का संकल्प जताया था। चुनाव जीतने की घोषणा के दौरान उन्होंने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कोरोना काल में अच्छा काम किया।
सत्ता के हस्तांतरण की शुरुआत 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर शुरू हो गई है। निवर्तमान प्रधानमंत्री जॉनसन स्कॉटलैंड में महारानी को अपने इस्तीफे की जानकारी देंगे। इसके बाद लिस ट्रस महारानी से मुलाकात करेंगी और सरकार के गठन की जानकारी देंगी। एलिजाबेथ द्वितीय स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल स्थित अपने आवास पर मंगलवार को कंजर्वेटिव पार्टी के नवनिर्वाचित नेता को नियुक्त करेंगी। नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति रॉयल एंगेजमेंट के ऑफिशियल रिकॉर्ड में दर्ज की जाएगी।