देहरादून 12 मई 2022,
दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड सहित 15 राज्यों की कुल 57 राज्यसभा सीटों पर चुनाव की घोषणा कर दी है। इन सभी 57 राज्यसभा सीटों पर 10 जून को चुनाव होंगे।
उत्तराखंड से कांग्रेस के प्रदीप टम्टा 2016 में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे जिनका कार्यकाल अब समाप्त हो गया है। 2016 में उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार काबिज थी। वर्तमान में उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की बहुमत वाली सरकार है और यहां से राज्यसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी निर्वाचित होना निश्चित है।
निर्वाचन आयोग ने बताया कि, उत्तराखंड 01,आंध्र प्रदेश 04 , तेलंगाना 02 , छत्तीसगढ़ 02 , मध्य प्रदेश 03 , तमिलनाडु 06 , कर्नाटक 04, ओडिशा 03, महाराष्ट्र 06, पंजाब 02, राजस्थान 04, बिहार 05, झारखंड 02, हरियाणा 02 सीटों पर चुनाव होगा। चुनावों की अधिसूचना 24 मई को जारी होगी।
चुनाव आयोग के मुताबिक 31 मई को नामांकन की आखिरी तारीख है। नामांकन पत्रों की जांच 1 जून को होगी। वहीं नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 3 जून है। सभी 57 सीटों पर 10 जून को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 10 जून को ही शाम 5 बजे होगी।