देहरादून 19 फरवरी 2022,
दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मीडिया को जानकारी दी है कि , अब तक भारत में 80 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई गई है ।
देश में कोरोना की तीसरी लहर के चलते, कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण करने के लिए वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ा दी गई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि, वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने से देश ने 175 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज लगाने का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘नया भारत, नए कीर्तिमान, देश ने 175 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज लगाने का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है।