देहरादून 09 अगस्त 2022,
दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन सभी स्वाधीनता संग्राम सेनानियों को याद किया है, जिन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया था और हमारे स्वतंत्रता संग्राम को मजबूती दी थी।
प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर कहा कि,”उन सभी को याद कर रहा हूँ, जिन्होंने बापू के नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया था और हमारे स्वतंत्रता संग्राम को मजबूती दी थी।”
“यह महात्मा गांधी की तस्वीर है, जो बॉम्बे में भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत के समय की है। (नेहरू स्मारक संग्रह से साभार)।