मास्टर्स स्पोर्टस फाउण्डेशन के खेल पोस्टर का विमोचन।
 
        देहरादून 21 अगस्त 2022,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंप ऑफ़िस में मास्टर्स स्पोर्टस फाउण्डेशन के खेल पोस्टर का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीँ के फिट इंडिया आफ एवं खेलों इंडिया को धरातल पर उतारने के लिये 40 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को जोड़ने के प्रयास होने चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। इस दिशा में क्रिकेटर ऋषभ पन्त को ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया है। उन्होंने सोसाइटी के प्रयासों की सराहना करते हुए अन्य संस्थानों से भी इस दिशा में सहभागी बनने की अपेक्षा की।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                