मुख्यमंत्री धामी और केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने केंद्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न उपक्रम एवं विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
 
        देहरादून 07 जुलाई 2022,
उत्तराखंड: देहरादून में अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित ‘राइज़ इन उत्तराखण्ड’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने केंद्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न उपक्रम एवं विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं को कुछ नया करने की प्रेरणा मिलती है। प्रदेश में स्वरोजगार और स्टार्टअप की अपार संभावनाएं हैं। आज हमारा प्रदेश बड़े राज्यों की तुलना में तेजी से स्टार्टअप और स्किल डेवलपमेंट की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2014 के बाद भारत को नई पहचान मिली है देश में कोविड वैक्सीन , आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना, एमएसडीई स्किल इंडिया जैसी तमाम योजनाओं से करोड़ों लोगों को लाभ मिला है।
महिलाओं की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए सरकार स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित कर रही है, इसके लिये बजट में भी व्यवस्था की गई है। वर्ष 2025 के रजत जयंती वर्ष को हम सब महाअभियान के तहत मनाएंगे।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल , ऋषिकेश नगर निगम की मेयर श्रीमती अनीता मंमगाईं, राज्य एवं केंद्र सरकार कि प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                