Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the pennews domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/hy55hp3a22dd/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
मुख्यमंत्री ने कृषि, बागवानी, उद्योग, व्यापारियों के प्रतिनिधियों से संवाद किया। - Separato Spot Witness Times
Uncategorized

मुख्यमंत्री ने कृषि, बागवानी, उद्योग, व्यापारियों के प्रतिनिधियों से संवाद किया।

देहरादून 06 मार्च 2023,

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास में प्रदेश की आर्थिकी को सशक्त बनाने के लिए कृषि, बागवानी, उद्योग, व्यापार आदि समूह के प्रतिनिधियों से संवाद किया और उनके सुझाव एवं विचारों से अवगत हुए।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि इस संवाद से प्राप्त होने वाले सुझावों को आगामी बजट में समावेश करने के प्रयास किए जायेंगे। इससे 21वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाने में भी निश्चित रूप से मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसर सीमित हैं इसलिये हमें स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार देने को आंदोलन बनाना होगा। समस्याओं का भी हमें मिलकर समाधान ढूंढना है। हमारा प्रयास अंत्योदय की अवधारणा को सर्व स्पर्शी विकास के साथ पूर्ण करने का है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में भारत के अमृत काल का लक्ष्य भी देश व देशवासियों को विकास के नये शिखर पर पहुंचाना है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत प्रगतिशील देश के रूप में पहचान बना रहा है।

इस अवसर पर वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, दिलीप जावलकर, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में विषय विशेषज्ञ एवं अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Related posts

Rahul Gandhi’s Bharat Jodo Nyay Yatra End on March 16 in Mumbai.

Dharmpal Singh Rawat

The Income Tax Department will send information about advance tax deposit for the year 2024-25 through e-mail and message.

Dharmpal Singh Rawat

CBI arrested R.G. Former principal of Kar Hospital Sandeep Ghosh, forensic department head Devashish Som and former superintendent Sanjay Bashistha were called for questioning.

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment