October 31, 2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर देहरादून और भराड़ीसैंण में किया ध्वजारोहण।

देहरादून 15 अगस्त 2022,

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर परेड ग्राउण्ड देहरादून में राज्य के मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने विशिष्ट कार्यों के लिए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया व फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के सभी अमर शहीदों और आंदोलनकारियों को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद वीर जवानों को समर्पित अमृत महोत्सव नए भारत, आत्मनिर्भर भारत का भी संकल्प है।

इस दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने राज्य में चल रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। इससे पूर्व उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया। साथ ही बलवीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती रीतु खण्डूरी , कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल , श्री चन्दन राम दास, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट , सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल सहित अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रतादिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ग्रीष्मकालीन राजधानी, भराड़ीसैंण, गैरसैंण विधानसभा भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने गैरसैंण नगर हेतु पेयजल योजना का निमार्ण कार्य, औषधीय व संगध पादप संस्थान औद्योगिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय मेहलचौरी गैरसैंण में कार्यालय व सभागार का निर्माण, कर्णप्रयाग में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क का सुधारीकरण किए जाने की घोषणा की।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत , कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, थराली विधायक भोपाल राम टम्टा सहित अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.