मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के परिजनों को ₹25 लाख की आर्थिक सहायता दी।
 
        देहरादून 28 सितंबर 2022,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिवंगत अंकिता भंडारी के परिजनों को ₹25 लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देशअधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय मिल सके, इसके लिये फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के लिए माननीय न्यायालय से अनुरोध किया गया है।

अंकिता भंडारी हत्याकांड मैं आर एस एस के प्रमुख नेता विनोद आर्य के पुत्र पुलकित आर्य की संलिप्तता होने के कारण यह मामला हाई प्रोफाइल बन गया है। यद्यपि भारतीय जनता पार्टी में विनोद आर्य और उसके बेटे को पदच्युत कर दिया है। इस हत्या से समूचा उत्तराखंड आक्रोशित है। उत्तराखंड में हर जगह इस हत्याकांड के खिलाफ धरना प्रदर्शन और आंदोलन जारी हैं। इस मामले में आरएसएस के बड़बोले नेता विपिन कर्णवाल ने अंकिता भंडारी के परिवार को लड़की की कमाई खाने वाला विवादित बयान देकर जनता के आक्रोश को और भड़का दिया है। विपिन कर्णवाल ने जनता के भारी विरोध को देखते हुए विवादित बयान देने पर माफी मांग ली है।
अंकिता भंडारी के प्रकरण में मुख्यमंत्री श्री धामी शुरू से ही गम्भीर हैं। उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच के लिए डीआईजी रेणुका के नेतृत्व में एसआईटी गठित की थी। एसआईटी ने ही अंकिता भंडारी का शव चीला नहर से बरामद किया है।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                